
इजरायल ने पिछले सप्ताह बुधवार को गाजा में एक अभियान के दौरान हमास नेता याह्या सिनवार को मार दिया था। इसके बाद से ही समूह के अगले नेता को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। इस बीच चरमपंथी समूह ने नए नेता को लेकर एक रणनीतिक फैसला लिया है।
इजरायल के हमले में अपने नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने अब नया नेता नहीं चुनने का फैसला किया है। सिनवार के उत्तराधिकारी की बजाय समूह अब एक शासन करने वाली समिति समूह की गतिविधियों का संचालन करेगी। समाचार एजेंसी एएफपी ने हमास के दो सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। समूह के एक जानकार सूत्र ने एएफपी को बताया कि ‘हमास नेतृत्व का नजरिया मारे गए नेता याह्या सिनवार को उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं करना है।’
5 सदस्यीय समिति संभालेगी नेतृत्व – सूत्र ने बताया कि तेहरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद गठित की गई पांच सदस्यीय समिति समूह का नेतृत्व संभालेगी। समिति का गठन गाजा में सिनवार की मौत से पहले उनके साथ संवाद करने में कठिनाई को देखते हुए निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था।
31 जुलाई को सुबह तड़के इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास का नेता घोषित किया गया था। इसके पहले उसे 2017 में समूह का गाजा प्रमुख नामित किया गया था। सूत्र ने बताया कि हमास की शासन करने वाली समिति में दो फिलिस्तीनी क्षेत्रों और समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
कमेटी में कौन-कौन शामिल? – हमास की शासन समिति में गाजा के लिए खलील अल-हय्या, पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) के लिए जहर जबरीन और विदेश में फिलिस्तीनियों के लिए खालिद मशाल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही हमास की शूरा सलाहकार परिषद के प्रमुख मोहम्मद दरवेश और राजनीतिक ब्यूरो के सचिव भी शामिल हैं, जिनकी पहचान सुरक्षा कारणों से कभी सार्वजनिक नहीं होती।
हमास का संचालन करने वाली समिति के सभी मौजूदा सदस्य कतर में स्थित हैं। सूत्र के अनुसार, समिति को युद्ध और असाधारण परिस्थितियों के दौरान आंदोलन को नियंत्रित करने, साथ ही साथ इसकी भविष्य की योजनाओं का काम सौंपा गया है। समति को रणनीतिक निर्णय लेने का अधिकार है। एक इजरायली मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि याह्या सिनवार ने भी इसी तरह की इच्छा जाहिर की थी, जिसमें उसकी मौत के बाद समूह का नेता चुनने की बजाय कमेटी के माध्यम से संचालित किया जाए।
Home / News / इजरायल का खौफ! याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास का नहीं होगा कोई नेता, जानें किसके हाथ होगी कमान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website