Tuesday , December 23 2025 2:23 AM
Home / News / एयर कनाडा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 35 यात्री घायल

एयर कनाडा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 35 यात्री घायल


एयर कनाडा की एक फ्लाइट की होनोलूलू में इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सिडनी से टोरंटो वैंकूवर के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर जा रही फ्लाइट संख्या AC33 को खराब मौसम की वजह से होनोलूलू डायवर्ट करना पड़ा। कनाडा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दौरान कम से कम 33 यात्रियों को मामूली चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक यह विमान वैंकूवर से सिडनी के लिए रवाना हुआ था तभी गुरुवार सुबह विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। विमान जैसे ही आगे बढ़ा, मौसम और खराब होता गया। विमान को बचाव के लिए होनोलूलू एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

एयर कनाडा के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लगभग 33 नागरिकों को लैंडिंग के दौरान मामूली चोट आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कुछ यात्रियों के सिर और गले में चोट लगी है। इस विमान में 269 यात्री समेत 15 क्रू मेंबर्स सवार थे।