बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिनों मां बृंदा और बेटी आराध्या के साथ अमेरिका गईं थीं। दरअसल, अमेरिका के वाशिंग्टन में ऐश्वर्या को वुमेन इन फिल्म एंड टीवी इंडिया अवार्ड के लिए सिनेमा में उत्कर्ष्ट योगदान के लिए मैरील स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हाल ही में अब उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को चीयर करती हुई आराध्या की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीर शेयर करते उन्होंने लिखा कि और Mrs. को मेरिली स्ट्रीप सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर आराध्या ने गले लगाकर उन्हें बधाई दी। इस तस्वीर को देखकर मैं गर्व (Proud husband) महसूस कर रहा हूं।
बता दें कि इवेंट में दोनों मां बेटी एक दूसरे के काफ करीब नजर आ रही हैं। एेश्वर्या और आराध्या की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही हैं। इस दौरान एेश्वर्या ने बेटी और मां के साथ काफी खास पलों को एंजॉय किया।
Home / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या ने जीता अवॉर्ड, पति अभिषेक ने खास तस्वीर शेयर कर लिखा PROUD HUSBAND\