
प्रोड्यूसर और एक्टर अजय देवगन ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वारियर’ का पोस्टर रिलीज किया। नए पोस्टर में अजय देवगन और सैफ अली खान के किरदार की झलक साफ दिखने को मिल रही है।
10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली ‘तानाजी द अनसंग वारियर’ भी एक बॉयोपिक है। इसकी कहानी शिवाजी के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान मराठा सरदार तानाजी मालुसरे की लाइफ पर बेस्ड है।
अजय देवगन ने सोमवार को दो पोस्टर रिलीज किए हैं। एक पोस्टर में अजय खुद तलवार हाथ में लिए रेड पगड़ी में नजर आ रहे हैं। इसमें युद्ध का जिक्र है और दुश्मनों के बीच लड़ाई के साथ एक किला दिख रहा है।
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ उनकी एक्ट्रेस पत्नी काजोल और एक्टर सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
दूसरे पोस्टर में सैफ अली खान भी अजय की तरह हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। उनका पोस्टर सिनिस्टर ब्लू कलर का है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘तानाजी’ के नए पोस्टर में युद्ध करते नजर आए अजय देवगन और सैफ अली खान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website