
मुंबई: अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग लंदन के बाद अब पाटियाला में भी पूरी कर ली है। अभिनेता शहर के लोगों से मिले प्यार से अभिभूत है। अक्षय (50) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के साथ दिख रहे हैं।
इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘गोल्ड’ के एक और शानदार पड़ाव का अंत…इस बार पटियाला में। जब तक हम यहां रहे, प्यार से सराबोर रहे… आभार। रीमा कागती के निर्देशन में बन रही ‘‘गोल्ड’’ की कहानी स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1948 में 14वें लंदन ओलंपिक खेलों में भारत द्वारा जीते गए पहले ओलंपिक पदक पर आधारित है। इससे पहले लंदन में फिल्म की शूटिंग जुलाई में हुई थी। छोटे पर्दे की अदाकारा मोनी रॉय इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर ‘एक्सेल एंटरटेनमेट’ के तले बनाई जा रही है। ‘गोल्ड’ अगले वर्ष 15 अगस्त को रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website