
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी दमदार अभिनय के लिए जानें जाते हैं। अक्षय अपनी फिल्मों में जो भी अभिनय करते है वह किरदार उनके फैंस को पंसद आते है। हाल ही में शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार ने रजनीकांत के अपोजिट खलनायक का किरदार निभाया था। अक्षय एक बार फिर खलनायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में कमल हसन की मुख्य भूमिका होगी।
खबरें हैं कि पहले इस फिल्म के लिए अक्षय की जगह अजय देवगन से संपर्क किया गया था। फिल्म में यह रोल एक पुलिस ऑफिसर का है लेकिन कुछ कारणों से अजय इस फिल्म में काम नहीं कर सके। फिल्म ‘2.0’ के खत्म होते हुए अक्षय और शंकर में अच्छी दोस्ती हो गई है। इसी दौरान दोनों ने दोबारा साथ में काम करने की बात की।
अक्षय कुमार के फैंस के लिए ये खुशी की बात होगी कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फिर से खलनायक का किरदार निभाते नजर आएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website