मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने पहले प्यार का खुलासा कर दिया है, वो ना कोई एक्ट्रैस हैं, और ना ही किसी इंडस्ट्री से जुड़ी लड़की हैं। अक्षय का पहला प्यार उनकी स्कूल टीचर थी।
मुंबई में एक मराठी फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे अक्षय कुमार ने ट्रेलर देखने के बाद स्टेज पर कहा -‘ इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं आप सबको ये बात बताना चाहता हूं कि मेरा सबसे पहला क्रश मेरी स्कूल टीचर हुआ करती थी। मुझे याद है उस वक्त मैं छठवीं क्लास में पढ़ता था और स्कूल टीचर मुझे पसंद थी, ये बात मेरे क्लास के दोस्त को भी पता थी और उसने जाकर टीचर को बता दिया की मैं उन्हें पसंद करता हूँ। उसके बाद मुझे दंड स्वरुप 2 दिनों के लिए स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था। ‘
जब अक्षय ये सारी बातें बता रहे थे , उस वक्त उनकी सासु मां और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी स्टेज पर मौजूद थी और अक्षय जब ये बातें बोल रहे थे तो उसी पल पीछे से डिंपल ने आकर अक्षय के सर के बाल भी खींचे।