
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ के नए पोस्टर में सुपरहीरो के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो सैनिटरी नैपकिन के मुद्दे पर आधारित है।
अक्षय ने नए पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया। वह सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए रूई के ढेर पर खड़े नजर आ रहे हैं।
पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, ‘‘सुपरहीरो है ये पगला।’’
अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘सुपरहीरो है ये पगला, आ रहा है 26 जनवरी 2018 को…‘पैडमैन’।’’
अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी समान पोस्टर को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘गांधी जी के उद्धरण ‘जो बदलाव दुनिया में आप देखना चाहते हैं, उसका वाहक बने।’ की एक बेहतरीन नुमाइंदगी ‘पैडमैन’ इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए एक सच्ची प्रेरणादायी कहानी लाई है।’’
फिल्म की कहानी कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला। ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे भी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website