
अल पचीनो को उनकी गर्लफ्रेंड नूर के साथ मूवी नाइट के लिए जाते हुए देखा गया। जबकि पिछले दिनों खबर आई थी कि उनसे करीब 53 साल छोटी गर्लफ्रेंड नूर से उनका ब्रेकअप हो गया है। दोनों का एक बेटा रोमन भी है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं।
84 साल के हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अपनी 31 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह संग ब्रेकअप कर लिया है, लेकिन उन्हें हाल ही में मूवी नाइट के लिए बाहर निकलते देखा गया।
नूर और अल पचीनो साथ आए नजर – पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूर अल्फल्लाह ने पफर जैकेट औऱ पैंट पहनी हुई थी। अल पचीनो उनके पीछे चल रहे थे, जब उन्हें सिक्योरिटी थिएटर में ले जा रहे थे। ‘गॉडफादर’ स्टार को ब्लैक कलर की टोपी और जैकेट पहने देखा गया।
अप्रैल 2022 में रिश्ते का हुआ था खुलासा – नूर अल्फल्लाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्राइम ड्रामा मूवी की एक फोटो शेयर की, जिसे वो बड़े पर्दे पर देख रही थीं और इसमें यंग अल पचीनो नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रोमन के डैड’। मालूम हो कि दोनों ने अप्रैल 2022 में अपने रिश्ते का खुलासा किया था। दोनों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान सीक्रेट डेटिंग शुरू की थी। पिछले साल नूर ने अल पचीनो के बेटे रोमन को जन्म दिया।
मिलकर कर रहे हैं बेटे की परवरिश- अल पचीनो और नूर के ब्रेकअप की खबरें तब सामने आईं, जब नूर को बिल माहेर के साथ लॉस एंजिल्स में देखा गया। कुछ समय बाद अल पचीनो के करीबियों ने बताया कि एक्टर अब सिंगल हैं। हालांकि, वो अभी भी नूर के साथ समय बिताते हैं। वे बहुत अच्छे दोस्त हैं और बेटे रोमन की मिलकर परवरिश कर रहे हैं।
Home / Entertainment / 53 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग दिखे Al Pacino, एकसाथ देखी फिल्म, कुछ दिन पहले ब्रेकअप की थी चर्चा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website