Wednesday , August 6 2025 9:08 PM
Home / Entertainment / बीच किनारे PADDLE BALL खेलती नजर आईं एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो, बेटे के साथ दिखा मस्ती भरा अंदाज

बीच किनारे PADDLE BALL खेलती नजर आईं एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो, बेटे के साथ दिखा मस्ती भरा अंदाज


एक्ट्रेस एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो हमेशा अपने अलग अंदाज से फैंस को दीवाना बनाती है। सोशल मीडिया पर कभी उनका लुक चर्चा में होता है तो कभी उनकी कोई एक्टिविटी। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस अपने नए अंदाज की तस्वीरों को लेकर सुर्खियो में हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को बीच किनारे बेटे नोह के साथ पैडलबॉल खेलते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें अब चर्चा का विषय बनी हुईं हैं।

लुक की बात करें तो इन दौरान एक्ट्रेस मस्टरड कलर की बिकिनी के ऊपर ग्रे कलर की नोटेड जैकेट पहनी हुई है, जिसे उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स के साथ टीम-अप किया हुआ है।

चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और हाई बन उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है।

स्टनिंग लुक को कैरी करते हुए हसीना बीच किनारे बेटे के साथ पैडलबॉल खेलती नजर आ रही है।
काम की बात करे तो एलेसेंड्रा ने अपने करियर की शुरूआत 13 साल में मॉडलिंग से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस कई मैगजीन और ब्रांड में फोटोशूट करवा चुकी है। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है।