
आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर बॉलीवुड के फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं। राहा की हर फोटो हर किसी के लिए सनसनी बन जाती है, जैसा कि अभी हुआ है। आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें वो उन्हें किताब पढ़ाती नजर आ रही हैं। उनकी मौसी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर इंडस्ट्री के पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। जब भी उनका कोई नया लुक सामने आता है या उनकी मां उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, तो उनकी क्यूटनेस से हमारा दिल पिघल जाता है। कुछ समय पहले, 26 मई को आलिया ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की, जिससे पता चलता है कि आलिया ने अपनी बेटी के साथ रविवार का दिन कैसे बिताया। इसमें राहा को देखकर उनकी मौसी यानी आलिया की दोस्त ने उनपर खूब प्यार बरसाया है।
26 मई को Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपनी बेटी राहा कपूर की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर डाली। फोटो में, हम देख सकते हैं कि आलिया अपने मंचकिन को गोद में लिए हुए हैं और सोफे पर बैठकर उन्हें ‘बेबी बी काइंड’ किताब पढ़ रही हैं। फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहा भी किताब को देखकर सुन रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘बेबी दयालु बनो।’ इस फोटो पर आलिया की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर ने कमेंट में खूब सारा प्यार लुटाया है।
दीवाली पर बेटी के साथ नए घर में होंगे रणबीर-आलिया- हम अक्सर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर को अपने नए घर कृष्णा राज के निर्माण की ओर जाते हुए देखते हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के मुताबिक, काम जोरों पर है और आने वाले महीनों में कपूर्स को घर सौंपा जा सकता है। प्रकाशन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘उनके बंगले पर चल रहा काम लगभग पूरा हो चुका है, फिनिशिंग का काम चल रहा है, जिसमें लगभग एक महीने का समय लगना चाहिए। काम पूरा होने और हरी झंडी मिलने के बाद वे वहां चले जाएंगे। यह वह पल है जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वे संभवतः इस साल नए घर में राहा के साथ दिवाली मनाएंगे।’
इसी घर में बड़े हुए हैं रणबीर कपूर – यह भी बताया गया है कि आलिया भट्ट उस जगह की साज-सज्जा की देखरेख कर रही हैं। सूत्र ने बताया कि पूरा परिवार छोटे बच्चे के साथ इस नई जगह पर जाने के लिए एक्साइटेड है। सूत्र ने कहा- राहा के साथ घर में कदम रखना निश्चित रूप से हर किसी के लिए एक खास होगा। यह वह घर है जहां रणबीर बड़े हुए थे। अब, रणबीर के साथ-साथ आलिया भी राहा को अपने आस-पास की सभी यादों के साथ उसी जगह पर बड़ा होते देखना चाहती हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / आलिया भट्ट डेढ़ साल की बेटी को दे रहीं दयालुपन की सीख, मां की गोद में बैठी राहा पर मौसी आकांक्षा ने लुटाया प्यार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website