Wednesday , October 15 2025 1:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की खींची तस्‍वीर, बोलीं- मुझे सिर्फ तुम चाहिए हो

आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर की खींची तस्‍वीर, बोलीं- मुझे सिर्फ तुम चाहिए हो


ऑरेंज स्‍काइ, सनसेट और नेचर के बीच आलिया की यह तस्‍वीर हर किसी का ध्‍यान खींच रही है। बैक साइड से क्‍लिक की गई इस पिक्‍चर में ​​आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी सुकून में दिख रही हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों एकसाथ वकेशन इंजॉय कर रहे हैं। दोनों साथ में खुश हैं और इसका सबूत आलिया की लेटेस्‍ट पिक्‍चर देखने पर मिलता है जो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।
ऑरेंज स्‍काइ, सनसेट और नेचर के बीच आलिया की यह तस्‍वीर हर किसी का ध्‍यान खींच रही है। बैक साइड से क्‍लिक की गई इस पिक्‍चर में वह काफी सुकून में दिख रही हैं। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘मुझे सिर्फ सनसेट और तुम चाहिए हो… मेरी तस्‍वीरें लेने के लिए।’
रणबीर अक्‍सर क्‍लिक करते हैं फोटोज ; रणबीर अक्‍सर अपनी लेडीलव के खूबसूरत फोटोज क्‍लिक करते नजर आते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी क्‍लिक की गई नई तस्‍वीर भी किसी कविता से कम नहीं है। वहीं, आलिया जिस तरह अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्‍यार जाहिर कर रही हैं, वह तमाम लोगों को कपल गोल्‍स दे रहा है।
इन फिल्‍मों में दिखेंगी आलिया : प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार ‘सड़क 2’ में आदित्‍य रॉय कपूर और संजय दत्‍त के साथ नजर आई थीं। अब वह रणबीर कपूर, अमिताभ बच्‍चन, मौनी रॉय के साथ ‘ब्रहास्‍त्र’ में दिखेंगी। इसके अलावा वह ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी हिस्‍सा हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।