Saturday , December 27 2025 12:46 PM
Home / News / टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत, 4 दिन से समुद्र में थे लापता, ऑक्सीजन भी हो गई थी खत्म

टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत, 4 दिन से समुद्र में थे लापता, ऑक्सीजन भी हो गई थी खत्म


लापता टाइटन पनडुब्बी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहाज का संचालन करने वाली कंपनी ने कहा है कि लापता टाइटन पनडुब्बी के सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अटलांटिक महासागर में सबमर्सिबल को विस्फोट के कारण भयंकर नुकसान हुआ है। इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे। ये सभी पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने जा रहे थे। ये पनडुब्बी रविवार दोपहर को लापता हो गई थी।
यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड ने कहा है कि अटलांटिक महासागर में पांच लोगों के साथ लापता टाइटन सबमर्सिबल को जहाज के विस्फोट के कारण भयंकर नुकसान हुआ है। अमेरिकी रियर एडमिरल जॉन माउगर ने गुरुवार को कहा कि एक आरओवी को कुछ मलबा मिला, जो पुराने टाइटैनिक जहाज का था। उन्होंने बताया के ये मलवा किसी विस्फोट की वजह से मिला है।
हजारों किलोमीटर तक की गई पनडुब्बी की खोज – टाइटन पनडुब्बी के लापता हो जाने के बाद उत्तरी अटलांटिक में हजारों किलोमीटर तक बड़े पैमाने पर खोज की गई। इस सर्च ऑपरेशन में अमेरिकी और कनाडाई एजेंसियों के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी शामिल थी।
कंपनी बोली- हमनें पांचों को खो दिया – जहाज का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ओसियनगेट ने गुरुवार को घोषणा की थी कि पनडुब्बी पर चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘अब हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को हमने दुखद रूप से खो दिया गया है।’