नई दिल्ली: भारत-इंगलैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। भारत 2-0 से आगे है और वह सीरीज जीतने के लिए कल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में कदम रखेगा। अब तक हुए तीन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का नाम जिस खिलाड़ी का है, उसने सभी बड़े खिलाडिय़ों को शर्मिंदा कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन की।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन दिग्गज बैट्समैन पर भी भारी पड़े हैं। अश्विन ने तीनों टेस्ट में अब तक पहली इनिंग में हाफ सेन्चुरी लगाई है। अश्विन अब तक 3 हॉफ सेंचुरी लगा चुके हैं। सीरीज में हाफ सेन्चुरी लगाने वाले 11 प्लेयर्स की लिस्ट में 6 भारतीय और पांच इंगलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं।
अश्विने ने इंगलैंड के खिलाफ खेले गए गए पहले मैच में 70, दूसरे मैच में 58 और तीसके टेस्ट मैच में 72 रनों की पारी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में अब तक 2 अर्धशतक जड़े हैं। इंगलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बैयरेस्टॉ, हसीब हमीद, जो रूट ने 2-2 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि कप्तान एलिस्टर कुक, बेन स्टोक ने 1-1 अर्धशतक जड़ा है।