Thursday , December 25 2025 4:22 AM
Home / News / न्यूयॉर्क में 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण होने पर हटाए गए सभी प्रतिबंध

न्यूयॉर्क में 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण होने पर हटाए गए सभी प्रतिबंध


न्यूयॉर्क के राज्यपाल एंड्रयू कुओमो ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने कोरोनो वायरस के खिलाफ टीकाकरण वाले वयस्क निवासियों की संख्या 70 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद सभी कोविड-19-संबंधित प्रतिबंधों को हटा दिया है और अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से फिर से खोल दिया है।
क्युमो ने ट्विटर पर एक घोषणा में कहा,‘‘आज, न्यूयॉर्क राज्य 70 प्रतिशत वयस्क टीकाकरण के हमारे लक्ष्य तक पहुंच गया है। इसका मतलब है कि हम फिर से जीवन में वापस आ सकते हैं जैसा कि हम जानते हैं। तुरंत प्रभाव से राज्य की ओर से लगाए गए कोविड प्रतिबंधों को वाणिज्यिक और सामाजिक क्षेत्रों से हटाए जाते हैं।”
सोमवार तक, न्यूयॉर्क में कोरोना के 470 नए मामल सामने आये थे जो 14 पिछले दिनों की अवधि में 46 प्रतिशत कम है। न्यूयॉर्क राज्य में 1,173 लोग अस्पतालों में भर्ती थे जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले वर्ष यानी 2020 के अप्रैल में कोरोना वायरस के प्रकोप के चरम पर था उस समय लगभग 18,000 मरीज अस्पताल में भर्ती थे और प्रति दिन 800 मौतें वायरस से संबंधित जटिलताओं से हुई थीं।