Friday , August 8 2025 10:14 AM
Home / News / ये सब फ्रॉड हैं… नवाज शरीफ ने कारगिल के लिए मानी गलती तो क्या बोले पाकिस्तान के लोग

ये सब फ्रॉड हैं… नवाज शरीफ ने कारगिल के लिए मानी गलती तो क्या बोले पाकिस्तान के लोग


पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे और देश के सबसे सीनियर नेताओं में शुमार नवाज शरीफ ने कहा है कि कारगिल होने में गलती इस्लामाबाद की थी। उन्होंने कहा कि उनके और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच 1999 में हुए समझौते को तोड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार था। शरीफ के बयान की भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के यूट्यूबर सुहेब चौधरी ने आम लोगों से इस पर बात पर उनका रिएक्शन लिया है। पाकिस्तान के लोगों ने इस पर बात करते हुए कहा कि हमारे राजनेता तमाम तरह की बातें सरकार से जाने के बाद ही करते हैं।
बगदाद नाम के स्टूडेंट ने कहा, ‘नवाज शरीफ ने कहा कि वो रहते तो देश में स्टेबिलिटी आती, ये तो ठीक है कि अगर सरकार लंबी चले तो चीजें स्थायी होती हैं। जहां तक भारत के साथ समझौते की बात है तो ये बात पहली बार सुनने को मिली है। सच्चाई तो ये भी है कि चीजें शायद उस तरह हम तक नहीं पहुंचतीं, जैसे आनी चाहिए।’ दुकान चलाने वाले रजा ने कहा कि हमें ज्यादा पता नहीं है लेकिन नवाज शरीफ अगर कह रहे हैं तो ठीक ही कह रहे होंगे। वो एक बड़े नेता हैं और उनको घर के साथ-साथ विदेश नीति के मसलों को भी देखना होता है। वो कह रहे हैं तो ये बात ठीक ही होगी।