
मास्को: रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लगाई गई पाबंदियों को लागू करते हुए वर्ष 2019 के अंत तक उत्तर कोरिया के सभी प्रवासी कामगारों को वापस भेजेगा। रूस के उत्तर कोरिया राजदूत अलेक्जेंडर मैक्सेगोरा ने मंगलवार को यह बात कही।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार रूस के उत्तर कोरिया के लिए राजदूत ने मंगलवार को यह बात कही। एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उस पर 22 दिसंबर को लगाए गए प्रतिबंध के तहत सभी देशों को उत्तर कोरिया के कामगारों को दो वर्ष के भीतर वापस उनके घर भेजना होगा।
मैत्सेगोरा ने कहा, “हमें सुरक्षा परिषद के निर्णय का पालना करना होगा और रूस से सभी कामगारों को वर्ष 2019 तक वापस भेजना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रूस में कोई भी अवैध उत्तर कोरियाई कामगार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हजारों कामगारों को वापस भेजा जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website