Saturday , July 26 2025 3:21 AM
Home / News / अब्बासी CHOGM में पाक शिष्टमंडल की करेंगे अगुवाई

अब्बासी CHOGM में पाक शिष्टमंडल की करेंगे अगुवाई


इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी राष्ट्रमंडल सरकारों के प्रमुखों की 25 वीं बैठक ( सीएचओजीएम ) में पाकिस्तानी शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे। यह बैठक लंदन में 18-20 को अप्रैल को होगी। लंदन में रहने के दौरान वह प्रधानमंत्री, महारानी, राजकुमार चाल्र्स के साथ भी बैठक करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश दफ्तर ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह राष्ट्रमंडल के अन्य नेताओं से मिलने तथा आपसी हित के मामलों पर विचारों का आदान प्रदान करने का भी मौका देता है।’’ प्रधानमंत्री सभी आधिकारिक सत्रों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सीएचओजीएम के इतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।