Thursday , December 25 2025 6:43 AM
Home / News / America against Corona: कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा कदम, अमेरिका में अब 12+ को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

America against Corona: कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा कदम, अमेरिका में अब 12+ को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया परेशान है। अमेरिका इस वायरस की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में एक है। अब अमेरिका ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
16+ के लिए वैक्सीन को पहले ही मिल चुकी है मंजूरी : फाइजर कंपनी का टीका 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूर किया जा चुका है। हालांकि कंपनी ने पाया कि उसका टीका छोटे बच्चों पर भी कारगर है, जिसके एक महीने बाद यह घोषणा हुई। अब फाइजर की दो खुराक वाले वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए आपात स्थिति में इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी गई है।
कोरोना से निपटने के लिए भारत-अमेरिका के बीच चर्चा : भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिकी दूतावास प्रभारी डेनियल बी स्मिथ के बीच चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश सचिव ने स्मिथ को अवगत कराया कि भारत कोविड-19 महामारी से निपटने में अमेरिका द्वारा मुहैया कराई गई सहायता की प्रशंसा करता है।