अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूंकप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उत्तरी कैलिफोर्निया के तट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
भूकंप इतना तेज था कि शहर में एक पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दो लोग घायल भी हुए हैं। वहीं हजारों घरों की बिजली कट गई। सैन फ्रांसिस्को के 215 मील (350 किमी) उत्तर में आए भूकंप के कारण शहर में गैस रिसाव भी हुआ, बिजली की लाइनें गिर गईं और एक इमारत में आग लग गई। जिसे जल्द ही बुझा लिया गया। साथ ही दो अन्य इमारतें ढह गईं।
फिलहाल भूकंप से किसी मौत की जानकारी नहीं है। कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि पुल में चार बड़ी दरारें और सड़क टूटने के खतरा को ध्यान में रखते हुए ईल नदी पर फेरेंडेल पुल को बंद कर दिया गया है।