वाशिंगटन: अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षेण ने बताया कि राजधानी मेक्सिको सिटी में आए इस जबर्दस्त भूकंप में मकान हिलने लगे। इसके बाद लोग अपने घरों को छोड़कर गलियों एवं सड़कों की ओर भागने लगे।
उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वोत्तर प्यूबला से आठ किलोमीटर दूर था और यह जमीन से 51 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मेक्सिको नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख लुइस फेलिप ने ट््िवटर पर बताया कि भूकंप के कारण फिलहाल जानमाल की कोई खबर नहीं है। इससे पहले इस महीने के शुरु में ही आए 8.1 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई थी।