Saturday , July 26 2025 3:39 AM
Home / News / अमेरिका: टेनेसी की चर्च के नजदीक गोलीबारी; 1 की मौत, 7 घायल

अमेरिका: टेनेसी की चर्च के नजदीक गोलीबारी; 1 की मौत, 7 घायल


वाशिंगटन: अमेरिका में टेनेसी के नैशविले में एक गिरजाघर के बाहर एक बंदूकधारी ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिससे एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि चर्च ऑफ क्राइस्ट बर्नेट चैपल पर हुई इस घटना में बंदूकधारी भी घायल हो गया। मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि पार्किंग में एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पिस्तौल की बट से भी एक व्यक्ति पर वार किया गया जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।