अमेरिका ने अपने सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक इजरायल को झटका देते हुए वेस्ट बैंक हिंसा मामले में सख्त कदम उठाया है। अमेरिका ने स्टेट बैंक में फिलिस्तीनियों पर हमलों के आरोपों का सामना कर रहे कट्टरपंथी यहूदियों पर वीजा बैन लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा में शामिल लोगों पर वीजा प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने इजरायल से हिंसा रोकने के लिए ज्यादा कोशिश करने को कहा था और इसके लिए चेतावानी भी दी थी। अब अमेरिका ने इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए वीजा बैन का फैसला लिया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते इजराइल को वेस्ट बैंक हिंसा पर चेतावनी देने के बाद मंगलवार को बताया कि जो बाइडेन का प्रशासन ने इस पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, हमने इजरायली सरकार को वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसक हमले करने वाले कट्टरपंथियों को जवाबदेह बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस मामले में राष्ट्रपति बाडेन ने बार-बार और स्पष्ट कहा है कि इस तरह के हमले अस्वीकार्य हैं।
क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री – ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा, विदेश विभाग एक नई वीजा प्रतिबंध नीति लागू कर रहा है। जिसमें ऐसे व्यक्तियों को बैन किया जा रहा है, जो वेस्ट बैंक में हिंसा करने में शामिल थे। इसमें हिंसा और दूसरे ऐसे काम शामिल है, जो आवश्यक सेवाओं और बुनियादी जरूरतों को नागरिकों की पहुंचने में रोकने की कोशिश करते हैं। ब्लिंकन ने व्यक्तिगत वीजा प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की है लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वेस्ट बैंक में बसने वाले दर्जनों लोग इस फैसले से प्रभावित हो सकते हैं, जो अमेरिका आना चाहते हैं।
Home / News / अमेरिका ने दिया दोस्त इजरायल को तगड़ा झटका, वेस्ट बैंक के कट्टर यहूदियों पर वीजा बैन का किया ऐलान