Friday , December 26 2025 3:13 AM
Home / News / अमेरिका के पास मौजूद है ओपेक प्लस की काट! सिर्फ एक दांव से सऊदी अरब को घुटनों पर ला सकते हैं बाइडन, जानें कैसे

अमेरिका के पास मौजूद है ओपेक प्लस की काट! सिर्फ एक दांव से सऊदी अरब को घुटनों पर ला सकते हैं बाइडन, जानें कैसे

कुछ महीनों पहले सऊदी अरब से एक तस्वीर सामने आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सऊदी प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान दोस्ताना अंदाज में एक-दूसरे से मिल रहे थे। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्तों पर बड़े बदलाव के बादल मंडरा रहे हैं। ओपेक प्लस समूह, जिसमें सऊदी अरब और रूस शामिल हैं, की हालिया बैठक में फैसला लिया गया कि तेल का उत्पादन 20 लाख बैरल प्रतिदिन कम किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इससे न सिर्फ तेल बल्कि गैस की कीमतों में उछाल आएगा और रूस को इससे बड़ा फायदा होगा। पश्चिमी मीडिया का दावा है कि इस फैसले से तीन चीजें होंगी, वैश्विक महंगाई दर में इजाफा होगा, गैस की कीमतों को कम करने के अमेरिकी प्रयासों को धक्का लगेगा और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस में बड़ी मदद मिलेगी। लेकिन अपने सिर्फ एक दांव से बाइडन सऊदी अरब को घुटनों पर ला सकते हैं।
ओपेक प्लस के फैसले के बाद अमेरिका में सऊदी अरब को लेकर गुस्सा साफ देखा जा सकता है। अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्य मांग कर रहे हैं कि खाड़ी देश को होने वाली हथियारों की सप्लाई को तत्काल रोक देना चाहिए। अमेरिका और सऊदी अरब के बीच संबंध दो चीजों पर टिके हैं, तेल और सुरक्षा। अमेरिका सऊदी अरब को क्षेत्र में उसके दुश्मनों के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराता है और बदले में सऊदी एक महत्वपूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तेल का उत्पादन बढ़ाता है।
सऊदी अरब यमन में ईरान के साथ एक छद्म युद्ध में फंसा हुआ है और न्यूक्लियर डील को पुनर्जीवित करने के लिए होने वाली बातचीत से परेशान है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ओपेक प्लस की बैठक में इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई या नहीं। समूह के फैसले डेमोक्रेट सीनेटर बॉब मेनेंडेज़ नाराज हैं। उनके सहयोगी रिचर्ड ब्लूमेंथल और रो खन्ना भी उनका समर्थन कर रहे हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार मेनेंडेज़ ने कहा कि मैं रियाद के साथ किसी भी तरह के सहयोग का समर्थन नहीं करता हूं, जब तक खाड़ी देश यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी स्थिति का पुनर्मूल्यांकन नहीं करता। बस, अब बहुत हो गया।