Tuesday , December 23 2025 4:00 AM
Home / News / बगदाद हमले के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, कहा- तुरंत छोड़ें इराक

बगदाद हमले के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, कहा- तुरंत छोड़ें इराक


अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी एवं इराकी कमांडरों की मौत के बाद हालात बिगडऩे की आशंका को देखते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने इराक में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से शुक्रवार को जल्द से जल्द देश छोडऩे के लिए कहा है ।
दूतावास ने एक बयान में कहा, संभव हो तो अमेरिकी नागरिक विमान के जरिए देश छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वे भूमार्ग से अन्य देशों से होते हुए भी जा सकते हैं। शुक्रवार तड़के बगदाद हवाईअड्डे के बाहर अमेरिका ने हमला किया और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले की आशंका अब भी बनी हुई है।