Thursday , December 25 2025 12:56 AM
Home / News / अमेरिकाः जो बाइडेन और उनकी पत्नी सोमवार को ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन शॉट

अमेरिकाः जो बाइडेन और उनकी पत्नी सोमवार को ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन शॉट


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएंगे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पेंस के ऑफिस ने एक बयान में बताया कि वह ‘’अमेरिकी लोगों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए’’ व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन शॉट लेंगे। उपराष्ट्रपति के साथ सेकेंड लेडी केरेन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स भी वैक्सीन शॉट ले सकते हैं।
बाइडेन की योजना, जिसकी पुष्टि एक ट्रांजिशन अधिकारी ने की है, वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह का डर हटाने के लिए सार्वजनिक तौर पर इसका शॉट लेने के उनके वादे के बाद सामने आई है। बाइडेन ने डेलावेयर में कहा, ‘’मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम अमेरिकी लोगों को यह दिखाएं कि इसे लेना सुरक्षित है, जब मैं ये करूंगा, तो सार्वजनिक तौर पर करूंगा।’’
बता दें कि अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन (FDA) ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज की अनुमति दी है। फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने 18 नवंबर को ऐलान किया था कि उसकी COVID-19 वैक्सीन फेज 3 ट्रायल्स के फाइनल एनालिसिस में 95 फीसदी प्रभावी पाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FDA जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन को भी इमर्जेंसी यूज की अनुमति दे सकता है।