Thursday , December 25 2025 12:02 AM
Home / News / अमेरिका ने हांगकांग चुनाव व राजनीति में चीन के दखल का किया विरोध

अमेरिका ने हांगकांग चुनाव व राजनीति में चीन के दखल का किया विरोध


हांगकांग की चुनाव व्यवस्था में सुधार की आड़ में चीन यहां की राजनीति को नियंत्रित करने की फिराक में है।अमेरिका ने शुक्रवार को हांगकांग के सांसदों के चयन पर शहर की स्वायत्तता पर “प्रत्यक्ष हमले” के रूप में चीन की प्रस्तावित नई वीटो शक्तियों की इस ठग नीति का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि प्रस्तावित उपाय “हांगकांग की स्वायत्तता, हांगकांग की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर सीधा हमला है।” उन्होंने कहा कि यह कदम हांगकांग के मूल कानून का उल्लंघन होगा । “अगर इसे लागू किया जाता है तो ये उपाय हांगकांग के लोकतांत्रिक संस्थानों को काफी कमजोर कर देंगे। उन्होंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का जिक्र करते हुए कहा कि “ अमेरिका हांगकांग के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए उनके साथ खड़ा है।”