
अमेरिका में लॉकडाउन का विरोध करने वाले एक शख्स की कोरोना महामारी से मौत हो गई है। 60 वर्षीय यह शख्स मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय था और वह अपने बिजनस के प्रभावित होने से परेशान थे
अमेरिका के ओहायो राज्य में लॉकडाउन का विरोध करने वाले व्यक्ति की कोविड19 की चपेट में आने से मौत हो गई। जॉन डब्ल्यू मैकडैनियल ने लॉकडाउन को राजनीति से प्रेरित बताया था और कहा था कि गवर्नर को बिजनस बंद करने का कोई अधिकार नहीं है। डैनियल अकेले नहीं हैं, उनकी तरह कई लोगों ने लॉकडाउन का विरोध किया है और वे अब सड़कों पर उतर आए हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकडैनियल (60) को मार्च में ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और बीते बुधवार को उनकी कोलंबस के एक अस्पताल में मौत हो गई। 13 मार्च को डैनियल ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर पूछा था, ‘क्या किसी में इतनी हिम्मत है जो इस कोविड19 को राजनीतिक चाल करार दे सके? मुझे गलत साबित करके दिखाइए।’
उन्होंने आगे दावा किया था कि राज्य के गवर्नरों के पास यह अधिकार नहीं है कि वे बारों को बंद कर दें और जो बीमार महसूस कर रहे हैं उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी जाए। डैनियल के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। डैनियल लॉकडाउन के कारण कंपनी के कामकाज बंद होने से नाराज थे। उनका मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय था।
कई राज्यों में धीरे-धीरे जहां कामधंधा शुरू करने की तैयारी हो रही वहीं न्यूयॉर्क ने तब तक रोक लगा रखी है जबतक टेस्टिंग की सुविधा और उपलब्ध नहीं हो जाती। ओहायो जहां से डैनियल ताल्लुक रखते हैं वहां 12,516 केस सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website