Friday , August 8 2025 9:27 PM
Home / News / अमेरिकाः सैन डिएगो में एफ/ए-18 लड़ाकू जेट दुर्घटना में पायलट की मौत

अमेरिकाः सैन डिएगो में एफ/ए-18 लड़ाकू जेट दुर्घटना में पायलट की मौत


अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सैन डिएगो में आज एफ/ए-18 लड़ाकू जेट दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई है। यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प्स ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में एफ/ए-18 लड़ाकू जेट पायलट की मौत की पुष्टि की है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि खोज और बचाव ने दल ने दुर्घटनास्थल से अमेरिकी मरीन कॉर्प्स पायलट का शव बरामद कर लिया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये पायलट के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
इससे पहले दिन में, सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार ने कहा कि मैकडॉनेल डगलस एफ/ए-18 हॉर्नेट विमान गुरुवार देर रात स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन जमीन पर संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। नौसेना दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।