
अमेरिका परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान के साथ सीधी बातचीत (America Iran Talks Latest Update) के लिए तैयार है। यूएस विदेश विभाग ने इस बात की पुष्टि उस समय की जब ईरान की ओर से कहा गया कि अच्छे न्यूक्लियर डील को लेकर वह वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत पर विचार करेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम ईरान के साथ सीधे और तुरंत मिलने के लिए तैयार हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा : अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि न्यूक्लियर डील आदि अहम मुद्दों को लेकर हम काफी विचार-विमर्श के बाद इस स्थिति में पहुंचे हैं कि ईरान के साथ सीधे जुड़ना और बातचीत करना ज्यादा फायदेमंद होगा। अधिकारी ने कहा कि सीधी मुलाकात से अच्छी और सकारात्मक बातचीत हो सकती है। अमेरिका की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया जब ईरान के विदेश मंत्री की ओर से सोमवार को कहा गया कि वह न्यूक्लियर डील को बहाल करने के उद्देश्य से विएना में चल रही वार्ता के दौरान यूएस के साथ सीधी बातचीत पर विचार करेंगे।
ईरान के विदेश मंत्री ने की थी सीधी बातचीत की पेशकश : ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दोल्लहिआन ने कहा कि ईरान मौजूदा समय में सीधे अमेरिका के साथ बात नहीं कर रहा। हालांकि, अगर बातचीत की प्रक्रिया में हम ये पाते हैं कि अच्छे समझौते पर पहुंचने के लिए अमेरिका से सीधी बातचीत से फायदा मिलेगा तो हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
अमेरिका ने तुरंत और सीधी बातचीत की कही बात : दरअसल, 2015 के परमाणु समझौते को लेकर ब्रिटेन (Britain), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), रूस (Russia) और चीन (China) के राजनयिक विएना में ईरान के साथ बातचीत कर रहे। इसमें ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा को सीमित करने के बदले उसके साथ व्यापार आदि का प्रस्ताव है। हालांकि, न्यूक्लियर डील पर निर्णायक वार्ता के बीच अमेरिका की ओर से सीधी बातचीत का प्रस्ताव बेहद चौंकाने वाला है।
Home / News / ईरान से सीधी बातचीत के लिए तैयार हुआ अमेरिका, न्यूक्लियर डील पर निर्णायक वार्ता के बीच US का बड़ा दांव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website