
कीव: दो साल से ज्यादा समय से रूस के साथ लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका ने एक अहम हथियार दिया है। ये गम चेंजर हथियार लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो रूस के अंदर टारगेट पर हमला करने में सक्षम हैं। अमेरिका गुप्त रूप से ये मिसाइलें यूक्रेन पहुंचाई हैं। अपनी खासियत के चलते ये मिसाइल किसी भी लड़ाई का रुख मोड़ सकती हैं। ये निश्चित ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए टेंशन बढ़ाने वाला हो सकता है, जो बीते कुछ समय में युद्ध के मैदान में मिली सफलताओं के बाद यूक्रेन पर नियंत्रण की ओर देख रहे हैं।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते पहली बार यूक्रेन ने क्रीमिया में एक सैन्य अड्डे पर और कब्जे वाले यूक्रेन में रूसी सेना पर दो जबरदस्त हमलों में एटीएसीएमएस मिसाइल का इस्तेमाल किया। इसके बाद बुधवार को ये बताया गया कि अमेरिका ने कुछ समय पहले गुप्त रूप से लंबी दूरी की एटीएसीएमएस (आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम) यूक्रेन को भेज दी है।
अमेरिका से यूक्रेन को मिली सतह से सतह पर मार करने वाली ये सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलें 500 पाउंड के वॉरहेड से सुसज्जित हैं। ये केवल पांच मिनट में 300 किमी दूर लक्ष्य तक पहुंच सकती हैं। ये स्पीड यूक्रेन को यूके से मिली स्टॉर्म शैडोज की गति से तीन गुना ज्यादा है। यूक्रेन लंबे समय से एटीएसीएमएस को लेने की कोशिश कर रहा था। एटीएसीएमएस को M-142 हिमार्स आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल के समय में यूक्रेन की सेना ने क्रीमिया में रूसी सैन्य अड्डे और यूक्रेन में कब्जे वाले क्षेत्र में रूसी सेना पर हमला करने के लिए अपनी नई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इन हमलों की कुछ फुटेज भी सामने आई हैं, इनमें दिख रहा है कि हमले में गोला-बारूद भंडार को नष्ट कर दिया गया।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि अमेरिका ने राष्ट्रपति के निर्देश पर यूक्रेन को लंबी दूरी की एटीएसीएमएस प्रदान की है। मिसाइलें इसी महीने यूक्रेन में पहुंची हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलें यूक्रेन के लिए लड़ाई में एक फर्क लाएंगी। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के रक्षा विशेषज्ञ प्रोफेसर एंथनी ग्लीज ने एटीएसीएमएस को गेम-चेंजिंग हथियार कहा है। उन्होंने द सन से कहा, ‘हमें यह जानने की जरूरत है कि उनमें से कितने की आपूर्ति की जा रही है, वे युद्ध के मैदान और रणनीतिक दोनों अर्थों में तस्वीर बदल देते हैं।”
Home / News / रूस से लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका ने भेजा ‘गेम-चेंजिंग’ हथियार, बदल सकता है लड़ाई का रूख, अब क्या करेंगे पुतिन?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website