Saturday , August 9 2025 4:15 AM
Home / News / अमेरिका : पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया के एक घर में जोरदार विस्फोट, 5 लोगों की मौत

अमेरिका : पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया के एक घर में जोरदार विस्फोट, 5 लोगों की मौत


अमेरिका के पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया में एक मकान में विस्फोट से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। विस्फोट की घटना में तीन मकान नष्ट हो गए और कम से कम 12 ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्लम शहर में शनिवार पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 30 मिनट पर विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक बच्चे और चार वयस्कों के शव बरामद किए गए हैं।
एलेघेनी काउंटी में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक स्टीव इम्बारलीना ने बताया कि अस्पताल ले जाए गए तीन घायलों में से दो को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
काउंटी के प्रवक्ता एमी डाउन्स ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने सूचना दी है कि एक मकान में विस्फोट होने और दो अन्य मकानों के आग की चपेट में आने से लोग मलबे में फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता है कि घटना के वक्त इन घरों में कितने लोग थे। उन्होंने कहा कि मकान में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।