Tuesday , December 23 2025 4:04 AM
Home / News / चीन को दोगुना निर्यात करेगा अमेरिका

चीन को दोगुना निर्यात करेगा अमेरिका


अमेरिका अपने नए व्यापार सौदे 2020 में आर्थिक विकास को आधा प्रतिशत तक बढ़ाने की कोशिश करेगा तथा चीन के साथ अपने निर्यात को दोगुना करने पर समझौता भी करेगा। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा, ‘‘ चीन के साथ अपने निर्यात को अमेरिका दोगुना करेगा।
देश की आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव को बड़ा चड़ा कर बताया हुआ नहीं कहा जा सकता है।” इसके अलावा कुडलो ने कहा कि प्रौद्योगिकी, उद्योग, वित्तीय, संचार जैसे विकास क्षेत्रों में सुधार से अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में चीन,मेक्सिको और कनाडा के साथ नए व्यापार समझौते किए है। इसके पहले सितंबर में फेडरल रिजर्व ने पूर्वानुमान लगाया था कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में अगले वर्ष दो प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।