
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने घोषणा की है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने पोलैंड को करीब 1800 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है। इन मिसाइलों में AGM-158B JASSM, AIM-120C-8 और AIM-9X साइडवाइंडर शामिल हैं। ये मिसाइलें पोलैंड की रक्षा शक्ति में जबरदस्त इजाफा करेंगे। पोलैंड एक नाटो देश है। इस देश में अमेरिकी सेना का एक बड़ा सैन्य अड्डा भी मौजूद है। पोलैंड की सीमा रूसी प्रांत कलिनग्राद से सटी हुई है। रूस ने कलिनग्राद में परमाणु हथियारों को तैनात किया हुआ है। ऐसे में ये हथियार पोलैंड की रक्षा में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे।
पोलैंड को कौन-कौन सी मिसाइलें मिल रहीं – पेंटागन ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग ने लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली 821 AGM-158B JASSM सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की संभावित बिक्री को 1.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अधिकतम कीमत पर मंजूरी दे दी है। विदेश विभाग ने इसके अलावा पोलैंड को 1.7 बिलियन डॉलर में 745 मध्य दूरी की AIM-120C-8 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और 219 मिलियन मिलियन डॉलर में 232 सामरिक कम दूरी की AIM-9X साइडवाइंडर ब्लॉक II मिसाइलों की संभावित बिक्री का भी समर्थन किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website