
दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में लगे हुए हैं। इस बीच अमेरिका ने 4 टीकों के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। इस बीच अमेरिकी ड्रग कंपनी गिलॉयड साइंसेज ने कोरोना के इलाज के लिए Remdesivir दवा की कीमत तय कर दी है। मई में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर की तरफ से इस दवा को मंजूरी मिल गई थी। गिलॉयड कंपनी के अनुसार अमेरिकी हेल्थ प्रोग्राम के तहत शामिल लोगों के लिए इसके हर डोज की कीमत 390 डॉलर होगी।
गिलॉयड साइंसेज के अनुसार इसके पांच दिन के कोर्स की कुल कीमत 2340 डॉलर (लगभग 175500 रुपए) होगी। अमेरिकी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी वाले पेशेंट के लिए इसके प्रत्येक डोज की कीमत 520 डॉलर होगी। उन्हें इसकी पांच डोज की कुल कीमत 3120 डॉलर (234000 रुपए) लगेगी। कंपनी ने कहा कि वो अमेरिका और अन्य विकसित देशों के लिए समान कीमत रखना चाहती है ताकि कीमत को लेकर भावताव नहीं करना पड़े। मुख्य कार्यकारी अधिकारी Daniel Oday ने कहा, हम चाहते है कि मरीजों को दवा मिलने में कोई बाधा नहीं हो। सरकारी एंजेसियों के कीमत कम रखी गई है। सप्लाई पर दबाव कम होने के बाद दवा की बिक्री सामान्य डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के जरिए की जाएगी।
गिलॉयड साइंसेज के अनुसार वह दवा की कीमत ज्यादा भी रख सकती थी लेकिन इसे कम इसलिए रखा गया ताकि अन्य विकसित देश भी इसे खरीद सकें। गिलीड द्वारा इसके दाम तय करने के बाद अब यह देखना होगा कि अन्य कंपनियां अपने वैक्सीन के दाम क्या रखती हैं। वैसे इसकी कीमत क्या होनी चाहिए इसे लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रेमडेसिवीर का खर्च करीब 4500 डॉलर हो सकता है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इसके लिए मात्र 1 डॉलर प्रतिदिन लेना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website