Saturday , July 27 2024 1:02 PM
Home / News / अमरीकी झंडे की कुछ खास बातें ,जो नहीं जानतें होंगे आप

अमरीकी झंडे की कुछ खास बातें ,जो नहीं जानतें होंगे आप

us-flag-ll
झंडा किसी भी देश की शान होता है , उस देश की राष्ट्रीयता का प्रतीक होता है जिस पर हर किसी को गर्व होता है । आज हम आपको अमरीकी झंडे की कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं ।

– 1958 में पहली बार एक अमरीकी छात्र ने एक प्रोजेक्ट तैयार करने के दौरान अमरीका के झंडे की परिकल्पना की थी, जिसकी गवर्नमेंट ने जमकर तारीफ करने के साथ-साथ उसे अपना लिया ।

– अमरीका के झंडे में तीन रंग मौजूद हैं लाल, नीला और सफेद । लाल रंग जोश और ताकत का प्रतीक है तो नीला सच्चाई और विशालता का और सफेद रंग पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है।

– झंडे पर मौजूद 50 तारे अमरीका के मौजूदा 50 प्रांतों को दर्शाते हैं।

– झंडे पर सफेद और लाल रंग की 13 पट्टियां उन ओरिजिनल13 कॉलोनियों को दर्शाती हैं, जो ब्रिटिश राज से अलग हुईं और उन्हीं से अमरीका का गठन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *