
अमेरिका ने इजरायल को ईरान के परमाणु सुविधा केन्द्रों पर हमला करने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद आशंका है कि इजरायल और अमेरिका मिलकर ईरानी परमाणु केन्द्रों पर हमला कर सकते हैं। माना जा रहा है कि ईरान ने वीडियो जारी कर अमेरिका और इजरायल को विनाश की चेतावनी दी है।
अमेरिका ने ईरान को औकात में रखने के लिए मिडिल ईस्ट में परमाणु बम गिराने वाला फाइटर जेट B-2 परमाणु बॉम्बर को उतार दिया है। लेकिन सहमने के बजाए इस्लामिक देश ने सुपरपावर के सामने अपना दुस्साहस दिखाया है। ईरान ने अपने अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का वीडियो जारी किया है, जिसे देखने के बाद अमेरिका के पैरों तले जमीन खिसकना तय है। ऐसी रिपोर्ट है कि अमेरिका मिडिल ईस्ट में सैन्य अभियान चलाने के लिए ब्रिटिश क्षेत्र डिएगो गार्सिया में विशालकाय सैन्य निर्माण कर रहा है, जिसका जवाब देने के लिए ईरान ने अंडरग्राउंट मिसाइल मेगासिटी को दुनिया को दिखाया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एयरोस्पेस डिवीजन ने 25 मार्च को “मिसाइल मेगासिटी” का खुलासा किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, ईरान ने ये भी दावा किया है कि ये सिर्फ अकेला मिसाइल मेगासिटी नहीं है, बल्कि उसके पास ऐसे सैकड़ों मिसाइल सिटी हैं।
ईरान के इस मिसाइल सिटी का अनावरण ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी और एयरोस्पेस डिवीजन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह की मौजूदगी में किया है। ईरान के कई मीडिया चैनल्स पर इस वीडियो को दिखाया गया है, जिसमें देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों को इस मेगा मिसाइल सिटी का दौरा करते दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मिसाइल मेगासिटी में हजारों सर्जिकल स्ट्राइक बैलिस्टिक मिसाइलें, जिनमें खेबर शेकन, शहीद हज कासिम, कद्र-एच, सेज्जिल और इमाद हैं, वो यहां रखी गई हैं।
अमेरिका के खिलाफ ईरान का शक्ति प्रदर्शन – ईरान के इस मिसाइल मेगासिटी में जो मिसाइलें दिख रही हैं, उनमें सबसे विनााशक शेकन-1 मिसाइल है, जो एक हाई-एक्सप्लोसिव (HE), मोबाइल, सिंगल-स्टेज सॉलिड-प्रोपेलेंट (SP), सरफेस-टू-सरफेस मीडियम-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है। इस मिसाइल को साल 2022 में ईरानी सेना में शामिल किया गया था। उस वक्त इस मिसाइल ने अपने अनोखे नाम की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ‘खेबर’ शब्द इस्लाम के शुरुआती वर्षों में मुसलमानों और यहूदियों के बीच प्रसिद्ध युद्ध और यहूदियों पर मुसलमानों की जीत को दिखाता है। आपको बता दें कि मदीना से करीब 150 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में खाबर शहर है, जो एक वक्त यहूदी जनजातियों के एक बड़े समुदाय का घर था, लेकिन मुसलमानों ने उसपर कब्जा कर लिया था।
खेबर शेकन एक विनाशक मिसाइल माना जाता है, जो खतरनाक युद्ध के दौरान ईरान को आगे ले जा सकता है। ईरानी मीडिया दावा करता है कि ये मिसाइल अमेरिकी एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसे की THAAD और पैट्रियट को चकमा दे सकती है। इसके अलावा ये मिसाइल इजरायल के डेविड स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात देने की क्षमता रखती है। इस मिसाइल की स्पीड आवाज की रफ्तार से 2 से तीन गुना ज्यादा होने की संभावना है। ईरान पहले भी इस मिसाइल का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ कर चुका है। पिछले साल अक्टूबर में जब ईरान ने इजरायल पर एक साथ 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी थी, उनमें एक खेबर शेकन मिसाइल भी थी। इसके अलावा इस वीडियो में शहीद हज कासेम मिसाइल भी दिख रही है, जो एक सॉलिड इंजन बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मार करने की क्षमता 1700 किलोमीटर है।
Home / News / अमेरिकी थॉड, पेट्रिएट होंगे फेल… ईरान ने मिसाइल सिटी से दिखाईं खेबर और शहीद मिसाइलें, B-2 परमाणु बॉम्बर को करारा जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website