
rape allegation on rahman malik: अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची (Cynthia D Ritchie) के दावे से पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है। सिंथिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक (Rahman Malik) ने 2011 में उसके साथ बलात्कार किया था।
अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में उसके साथ बलात्कार किया था। इतना ही नहीं, रिची ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। रिची के इस दावे से पाकिस्तान की सियासत में उफान आ गया है।
फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान रिची ने कहा कि 2011 में रहमान ने उसके साथ रेप किया। उस वक्त पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी। पीपीपी के दूसरे नेताओं ने भी उसका शोषण किया। इस मामले में अब रीचा ने जांच की मांग की है। रिची का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई सबूत हैं और वह जरूरत पड़ने पर उसे जरूर पेश करेंगी।
सिंथिला के आरोप
अमेरिकी दूतावास को दी थी जानकारी
सिंथिया ने कहा, ‘मैंने साल 2011 में अमेरिकी दूतावास में एक शख्स को इस बारे में जानकारी दी थी। उस वक्त कठिन हालात और अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों के कारण कोई खास मदद नहीं मिली। मैं अभी पाकिस्तान के एक शानदार शख्स के साथ रिश्ते में हूं। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद ही हम एक कपल के रूप में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।’
कई साल इसलिए रही खामोश
रिची ने फेसबुक पर बताया, ‘मैं कई सालों तक खामोश रही। इसकी वजह यह थी कि पीपीपी के नेता मुझे धमकी देते रहे। इस वजह से मैं कुछ बोल नहीं पाई। अब वक्त आ गया कि सारी दुनिया को इस वारदात का पता चले। इसी वहज से मैंने सबके सामने यह सच रखा।’
Home / News / अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची का दावा, पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने उसका किया था रेप
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website