
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब अमेरिका से आई एक महिला ने वापस जाने के लिए फ्लाइट पर चढ़ने से इनकार कर दिया। महिला अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कराची पहुंची थी, लेकिन लवर ने घरवालों की मर्जी नहीं होने की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया।
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जब प्रेमी से ठुकराए जाने के बाद एक अमेरिकी महिला फूट-फूटकर रोती देखी गई और महिला की वजह से फ्लाइट को भी उड़ान भरने के लिए इंतजार करना पड़ा। दरअसल, कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी महिला ने फ्लाइट में बैठने से इनकार कर दिया, क्योंकि पाकिस्तानी प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था।
अमेरिकी महिला की पहचान ओ’नीजा एंड्रयू रॉबिंस के रूप में की गई है, जो पाकिस्तान के रहने वाले 19 साल के युवक निदाल मेमन के प्यार में फंसकर पाकिस्तान पहुंच गई। लेकिन, जब वो अपने प्रेमी के घर पहुची, तो उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला 11 अक्टूबर 2024 को कराची पहुंची थी।
अमेरिकी प्रेमिका को पाकिस्तानी लड़के ने ठुकराया – पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, दोनों का प्यार सोशल मीडिया से शुरू हुआ था, लेकिन निदाल मेमन के परिवार ने अमेरिकी महिला से अपने बेटे की शादी करवाने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद लड़के ने भी अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया, जिससे वो बुरी तरह से टूट गई। कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है, कि रॉबिंस ने इमिग्रेशन क्लीयरेंस का विरोध किया और वापस अमेरिका लौटने के लिए कतर एयरवेज की फ्लाइट में चढ़ने से इनकार कर दिया, क्योंकि महिला को पाकिस्तान से वापस अमेरिका भेजा जा रहा था।
कराची एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि “उसने इमिग्रेशन से गुजरने से इनकार कर दिया और बाद में विमान में नहीं चढ़ी, जिससे फ्लाइट को उड़ान भरने में काफी देरी हुई।” पाकिस्तानी अधिकारियों ने महिला की सहायता के लिए कराची में अमेरिकी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को जानकारी भी थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं दिया गया।
पाकिस्तानी लड़के के प्यार में कैसे फंसी? – द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबित, दोनों की प्रेम कहानी तब शुरू हुई, जब पाकिस्तानी लड़के ने पहले से ही शादीशुदा अमेरिकी महिला को अपने प्यार में फांस लिया। दोनों के बीच का ये रिश्ता ऑनलाइन सोशल मीडिया से ही बना था। इस दौरान निदाल मेमन ने अमेरिकी महिला को पाकिस्तान आने और शादी करने की बात कही। जिसके बाद ही वो पाकिस्तान आई थी। अमेरिकी महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़ दिया, और एक नई जिंदगी की शुरूआत करने कराची पहुंच गई।
इस दौरान निदाल मेमन उससे लगातार शादी का वादा करता रहा, लेकिन जैसे ही महिला कराची पहुंची, निदाल मेमन अपने वादे से मुकर गया। लड़के ने कहा, कि उसके परिवार वालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया था, इसीलिए वो शादी नहीं कर रहा है।
Home / News / पाकिस्तानी लवर के लिए पति और बच्चों को छोड़कर कराची पहुंची अमेरिकी महिला, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, एयरपोर्ट पर बवाल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website