
अमेरिका ने एक बार फिर रूस के खिलाफ संघर्ष में यूक्रेन को समर्थन जारी रखने की बात कही है. अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन के लोग अपनी जमीन वापस पाने के लिए लगातार कड़ा संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए वह यूक्रेन को युद्ध में सफल होने के लिए हर जरूरी समर्थन देना जारी रखेगा.
व्हाइट हाउस ने क्या कहा : व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे रूस-यूक्रेन मामले में सोमवार को मीडिया से कहा, ‘‘हमने यूक्रेन के लोगों पर ही ये छोड़ दिया है कि वे अपने अभियानों के बारे में दुनिया को खुद बताएं. वे अपनी जमीन फिर से हासिल करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’’
प्रेस सचिव ने बताया कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते दो महत्वपूर्ण सुरक्षा सहायता पैकेजों की घोषणा की है, जिसमें सहयोग के लिए 50 से अधिक देशों को एक साथ लाया गया है. इसके अलावा युद्ध के मैदान में सफल होने के लिए यूक्रेन की मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया गया है.
इससे पहले दिन में जीन-पियरे ने कहा कि यूक्रेन में रूस का युद्ध नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी स्पष्ट किया है कि हम यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे क्योंकि वे रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने देश के लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं.’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website