
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस 24 अगस्त को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेनाओं को लगभग तीन अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। टेक्नोलॉजी कंपनी और डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर एल3 हैरिस के एक प्रवक्ता न्यूजवीक से बात करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहायता की अब तक की सबसे बड़ी किश्त में एक अज्ञात संख्या में काउंटर ड्रोन सिस्टम शामिल है जिसे व्हीकल-एग्नोस्टिक मॉड्यूलर पैलेटाइज्ड आईएसआर रॉकेट इक्विपमेंट या ‘वैम्पायर’ कहा जाता है।
सामान्य गाड़ियों पर भी फिट होने में सक्षम : एल3 हैरिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वैम्पायर एक मॉड्यूलर सिस्टम है जो ‘सटीक मारक क्षमता’ से दुश्मन को निशाना बनाता है। यह ड्रोन या दूसरे अनमैन्ड एरियल व्हीकल को निशाना बना सकता है। वैम्पायर को कई तरह के टारगेट्स पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। उदाहरण के लिए इसे सतह से सतह पर मार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) की तरह, जो अमेरिका पहले ही यूक्रेन को दे चुका है, वैम्पायर को सामान्य वाहनों जैसे पिक-अप ट्रकों पर भी फिट किया जा सकता है।
यूक्रेनी सेना की क्षमता को बढ़ाएगा वैम्पायर : एल3 हैरिस का कहना है कि उन्होंने ‘कई साल तक यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय का समर्थन किया है।’ कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध की शुरुआत से, हमारे एडवांस रेडियो और SATCOM टर्मिनलों की मदद से यूक्रेनी सैनिक कम्युनिकेट कर पा रहे हैं। हमारे नाइट-विजन और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम की मदद से यूक्रेनी सेना आसानी से दुश्मन को ट्रैक कर पा रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा वैम्पायर सिस्टम यूक्रेनी सेना की क्षमताओं को और अधिक मजबूत करेगा। हम उनके मिशन को अपना दृढ़ समर्थन देना जारी रखेंगे।
छोटी मिसाइलों से करता है ड्रोन का शिकार : पिछले हफ्ते एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अमेरिका की डिफेंस फॉर पॉलिसी के सचिव डॉ कॉलिन कहल ने पुष्टि करते हुए कहा कि काउंटर यूएवी सिस्टम वैम्पायर का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक काइनेटिक सिस्टम (Kinetic System) है जो आसमान में किसी यूएवी को निशाना बनाने के लिए छोटी मिसाइलों का इस्तेमाल करता है। अमेरिका के हालिया पैकेज का मतलब है कि अमेरिका जनवरी 2021 के बाद से यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के रूप में 13.5 अरब डॉलर भेज चुका है।
पैकेज में वैम्पायर के अलावा भी बहुत कुछ : नए पैकेज के बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले बुधवार को कहा था कि आने वाले वर्षों में यूक्रेन के सैनिकों को रूस के साथ लड़ाई की ट्रेनिंग के लिए यह राशि जारी दी जा सकती है। अधिकारियों ने कहा कि इस पैकेज को तीन प्रकार के ड्रोन और अन्य हथियार और उपकरणों के अनुबंधों पर खर्च किया जा सकेगा जिनका इस्तेमाल संभवतः साल दो साल बाद होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि इसमें छोटे, हाथ से चलाए जा सकने वाले प्यूमा ड्रोन, लंबी दूरी के स्कैन ईगल निगरानी ड्रोन और पोत से छोड़े जा सकने वाले ब्रिटिश वैम्पायर ड्रोन प्रणाली खरीदने के लिए धन दिया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website