Thursday , August 7 2025 12:09 AM
Home / Entertainment / नहीं रहे अमेरिका के हिप हॉप स्टार डीएमएक्स, 50 की उम्र में निधन

नहीं रहे अमेरिका के हिप हॉप स्टार डीएमएक्स, 50 की उम्र में निधन


अमेरिका के रैपर डी.एम.एक्स का हृदयघात के बाद एक सप्ताह तक अस्पताल में जीवनरक्षक उपकरण पर रहने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। वह 50 साल के थे। डीएमएक्स अपने पहले स्टूडियो एल्बम ‘इट्स डार्क एंड हेल इज़ हॉट’ से 1990 के दशक में मशहूर हुए थे।
पीपुल मैगजीन ने डीएमएक्स के परिवार के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमें आज यह कहते गहरा दुख हो रहा है कि डीएमएक्स व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में 50 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थे।’