Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / News / H-1B वीजा में देरी के बीच अमेरिका की नई चेतावनी, भारत में फंसे हैं हजारों प्रोफेशनल, टेंशन

H-1B वीजा में देरी के बीच अमेरिका की नई चेतावनी, भारत में फंसे हैं हजारों प्रोफेशनल, टेंशन


भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को चेतावनी जारी की है जिसने लोगों को परेशान कर दिया है। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है, जब H-1B और H-4 वीजा अपॉइंटमेंट में देरी के कारण अमेरिका में काम कर रहे हजारों भारतीय प्रोफेशनल भारत में फंसे हुए हैं। ये अपने वीजा के रिन्यूअल के लिए भारत आए थे, लेकिन आखिरी समय में अपॉइंटमेंट कैसल करके लंबे समय के लिए बढ़ा दिया गया। इनमें कुछ के शेड्यूल को 6 महीने से भी आगे कर दिया गया है। सभी को अचानक ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई थी। अब अमेरिकी दूतावास की ताजा चेतावनी ने तनाव को बढ़ा दिया है।
अमेरिकी दूतावास ने क्या कहा? – अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘अगर आप अमेरिकी कानून तोड़ते हैं तो आपको कड़ी आपराधिक सजा मिलेगी। ट्रंप प्रशासन अमेरिका अवैध इमिग्रेशन को खत्म करने और हमारे देश की सीमाओं और नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ अमेरिकी दूतावास ने इस तरह की आखिरी चेतावनी 26 दिसम्बर की दी थी, जिसमें कहा गया था कि ‘अमेरिका उन व्यक्तियों और कंपनियों को निशाना बना रहा है जो अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देकर कमजोर लोगों का फायदा उठाते हैं।’