भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर में भीषण धमाके की रिपोर्ट है। जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक चश्मदीद के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की आवाज सुनी गई है। एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट है। जिससे दोनों देशों के बीच एक पूर्ण युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ARY न्यूज के मुताबिक कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके की आवाज काफी तेज है और कम से कम तीन किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई है। ये धमाका गुलमर्ग का इलाका है और सेना के आवासीय परिसर यहां से करीब हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची हवाई अड्डे पर फ्लाइटों के ऑपरेशन को फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जिस जगह पर धमाके हुए हैं वो पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स के काफी करीब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं। ARY न्यूज ने कहा है कि सुबह सुबह धमाके की आवाज से पूरा लाहौर दहल उठा है और धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
Home / News / भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, कई किलोमीटर तक सुनी गई है ब्लास्ट की आवाज