Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / News / भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश ने अपने उच्चायुक्त को तत्काल ढाका बुलाया, क्या चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?

भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश ने अपने उच्चायुक्त को तत्काल ढाका बुलाया, क्या चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?


बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने विदेश मंत्रालय के एक अनाम “जिम्मेदार सूत्र” के हवाले से कहा है कि हमीदुल्लाह सोमवार रात को ढाका पहुंचे। रिपोर्ट में कहा गया है, “उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की हाल की स्थिति पर चर्चा के लिए ढाका बुलाया गया है।”
भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध के बीच बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने तत्काल दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को ढाका बुलाया है। बांग्लादेश के भारत में हाई कमिश्नर एम रियाज हामिदुल्लाह कल रात ढाका पहुंच गये हैं। बांग्लादेश ने ऐसा क्यों किया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। आकाशवाणी समाचार के मुताबिक, बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने डिप्लोमैटिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि उच्चायुक्त को दोनों देशों के संबंधों की मौजूदा स्थिति पर बातचीत के लिए नई दिल्ली से वापस बुलाया गया था और मैसेज मिलने के तुरंत बाद वह वापस आ गए।
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने भारत से संबंध काफी खराब कर लिए हैं। दिल्ली और ढाका के बीच राजनीतिक तनाव काफी तेज है और इस महीने इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में अशांति की नई लहर के बाद यह और बढ़ गया है।