
बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने आज तक बॉलीवुड में नहीं दिखी लेकिन वह हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स की ऐड में दिखाई दीं। इस ऐड में वह अपने पिता अमिताभ के साथ नजर आईं। यह जूलर्स की एेड कम और सरकारी बैंकों की दुष्प्रचार ज्यादा लगा।
जिस वजह से विज्ञापन की जमकर आलोचना हुई। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने आभूषण कंपनी कल्याण जूलर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की। अंत में इस विवादित ऐड को हटा दिया गया।
इस विवाद के बाद कल्याण जूलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणारमन ने एक बयान में कहा, “हमें खेद है कि भूलवश लोगों की भावना आहत हुई और हमने तत्काल प्रभाव से हर मीडिया से यह विज्ञापन हटा लिया है। हम समझते हैं कि विज्ञापन से हमारे सम्मानित बैंकिंग समुदाय के सदस्यों सहित कुछ लोगों की भावना आहत हुई है। इस तरह के भावना आहत करने वाले प्रस्तुतीकरण अनपेक्षित हैं।”
Home / Entertainment / Bollywood / अब नहीं रिलीज होगी अमिताभ और बेटी श्वेता की ऐड, कल्याण ज्वेलर्स ने लगाई रोक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website