Wednesday , November 19 2025 10:00 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने शादी समारोह में भाग लेने के बाद किया यह काम

अमिताभ बच्चन ने शादी समारोह में भाग लेने के बाद किया यह काम


मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने समय ना होने के बावजूद, सुबह 4 बजे तक अपने गीत की रिकॉर्डिंग पूरी की। एक शादी समरोह में भाग लेने के बाद उन्होंने यह गीत रिकॉर्ड किया।

अमिताभ ने एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर साझा की।

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘कल रात एक शादी के रिसेप्शन में जहां पूरा स्थल वाराणसी घाट की तरह सजा हुआ था – बेहद अद्भुत और खास। वहां जश्न में शामिल होने के बाद सीधे एक गीत की रिकॉर्डिंग के लिए निकला जिसे तडक़े चार बजे पूरा किया और अब शूट पर।’’

अमिताभ ने हालांकि, गीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।