
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर वह रोजाना नियम से एक पोस्ट करते ही हैं। इंस्टाग्राम पर भी कभी-कभार जरूर कुछ शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, वह ब्लॉग भी लिखते हैं। देर रात तक वह एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने इन्हीं सबको लेकर एक पोस्ट किया है। उन्हंने सोशल मीडिया पर लंबा समय बिताने के बारे में ट्वीट किया है, जिस पर लोगों ने भी सहमति जताई है।
अमिताभ बच्चन चाहे जितना व्यस्त रहें। वह दो चीज नहीं भूलते। एक देर रात ट्वीट करना और दूसरा हर रविवार को फैन्स से घर के बाहर मुलाकात करना। अपने हालिया ट्वीट में महानायक ने कहा कि हममें से ज़्यादातर लोगों की तरह, जब वह सोशल मीडिया पर नज़र डालते हैं तो उन्हें भी समय का पता नहीं चलता।
अमिताभ बच्चन का ट्वीट – अमिताभ बच्चन ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह जल्द ही ‘वेट्टैयान’ के साथ तमिल में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। अपने ट्वीट नंबर 5024 में, एक्टर ने लिखा, ‘सोशल मीडिया एक बार देखना शुरू करो, तो समय का पता ही नहीं चलता।’ और इस बात से हर कोई सहमत दिखाई दिया। क्योंकि ये चीज हर किसी के साथ होती है।
अमिताभ के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन – एक्टर के इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा, ‘सही बात है जी ऐसे ही होता है।’ एक ने कहा, ‘बिलकुल सही कहा सर। और हम जैसे फैन्स आपके अगले ट्वीट का इंतजार करते हैं।’ एक ने कहा, ‘एक ने कहा, एकदम सही कहा सर, कब 1-2 घंटे निकल जाते हैं, पता भी नहीं चलता।’
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया देखते-देखते नहीं लगता समय का पता, एक्टर की बातों से फैन्स हुए सहमत- एकदम सही कहा सर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website