‘ब्लैकमेल’ एक्टर इरफान खान अपनी दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए इन दिनों विदेश में हैं। विदेश में इलाज होने के कारण इरफ़ान खान अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाए। फिल्म ‘ब्लैकमेल’ अगले शुक्रवार (6 अप्रेल) को रिलीज के लिए तैयार है। कॉमेडी ड्रामा ‘ब्लैकमेल’ में इरफ़ान खान के साथ कृति कुलहरि, दिव्या दत्ता, अरूणोदय सिंह, ओमी वैद्य और अनुजा साठे मुख्य भूमिका में हैं। कहानी में इरफ़ान खान और कृति कुलहरि के शादीशुदा रिश्ते के बीच एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर में अरूणोदय सिंह की एंट्री होती है, बस यही से शुरू होती है ब्लैकमेल की असली कहानी।
फिल्म में इरफ़ान खान के नामौजूद होने के कारण डायरेक्टर अभिनय देव ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग में मेहमान के तौर से अमिताभ बच्चन मौजूद थे, अमिताभ ने फिल्म देखकर फिल्म की तारीफ करते हुए एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “आज एक आनंददायक फिल्म देखी… ब्लैकमेल… एक शानदार पटकथा, विशिष्ट कहानी, शानदार अभिनय, अच्छी प्रस्तुति तथा संपादन. ऐसी रचनात्मकता देखकर बेहद खुशी हुई।”
बता दें, इरफ़ान खान इस समय न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, विदेश के हॉस्पिटल में इरफ़ान खान इलाज चल रहा है। अपनी बीमारी के चलते इरफ़ान फिल्म के प्रमोशन में उपस्थित नहीं हो पाए।