Wednesday , January 28 2026 11:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बेटे अभिषेक के सरदार लुक देख अमिताभ बच्चन को आई अपने नाना जी की याद, कोलाज बनाकर शेयर की तस्वीर

बेटे अभिषेक के सरदार लुक देख अमिताभ बच्चन को आई अपने नाना जी की याद, कोलाज बनाकर शेयर की तस्वीर


बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन दो साल बाद फिल्म ‘मनमर्जियां’ से इंडस्ट्री में वापसी कर रहें हैं। फिल्म में उनके साथ विकी कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आएंगे। बीते दिनों अभिषेक का लुक सामने आया है जिसमें वह पगड़ी पहने हुए सरदार जी की लुक में नजर आ रहे हैं।
हाल ही में उनके लुक को देखकर अमिताभ को अपने नाना खजान सिंह सूरी की याद आ गई। उन्होंने सोशल साइट पर अपने नाना जी की तस्वीर शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने अपने नाना जी खजान सिंह सूरी, अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की पगड़ी पहने तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की ‘मनमर्जियां’ के सेट पर ली गई यह तस्वीर ट्वीट करते लिखा था कि उनकी मां तेजी कौर सूरी, नाना खजान सिंह सूरी और नानी अमर कौर को अभिषेक पर गर्व होगा।